मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय में केन्द्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी से चर्चा करते हुये उनसे केन्द्रीय सड़क निधि योजना अंतर्गत 1858 करोड़ रूपये के 26 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अटल प्रोग्रेस-वे की डीपीआर शीघ्र तैयार कराने सर्व संबंधितों को निर्देशित करने और पर्यटन सुविधा विस्तार के लिये 10.15 किलोमीटर लम्बे बमीठा से खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग को 4 लेन में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं उन्नयन तथा अन्य सड़कों के निर्माण के कार्यों में आवश्यक स्वीकृतियाँ शीघ्र प्रदान कर परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि भारत माला परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये इस वर्ष दिसम्बर तक म.प्र. को 50 हजार करोड़ रूपये प्रदान करने की कार्य-योजना है। उन्होंने वन विभाग की स्वीकृतियाँ तथा भू-अर्जन की कार्रवाई पूरा करने के लिये कहा। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कई बड़ी परियोजना में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे।




