loader

जैसीनगर, विकास प्राधिकरण

Foto

राजस्व मंत्री राजपूत द्वारा जैसीनगर में 1.25 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में लगभग 1 करोड 25 लाख के विकास कार्यों की आधार शिला रखी। मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम पंचायत चकेरी व करैया में 75 लाख की नल-जल योजना के भूमिपूजन किया। उन्होंने बरखुआमंहत में आँगनबाड़ी भवन, सी-सी सड़क, बाउंड्री-बाल आदि विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने करैया में स्थानीय लोगों की मांग पर स्कूल भवन की बाउण्ड्री बाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन के लिये स्टेज निर्माण की घोषणा भी की।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि नल-जल योजना में हर घर में पानी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि पाईप लाईन रख-रखाव का व देखरेख अच्छी तरह से करते रहें। एक बार फिर उन्होंने ठेकेदारों को सचेत करते हुए कहा कि घटिया काम किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन