सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अठाना में एक करोड़ 37 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना में 58 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, गम्भीर नदी पर 28 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, सुखानन्दि नाले पर 48 लाख की लागत से बनने वाले स्टॉपडेम कम पुलिया निर्माण, अन्नुपूर्णा माता मंदिर परिसर में 3 लाख की लागत से सीसी छत निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया। मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने अठाना नगर में अब तक 100 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अठाना में 850 से अधिक आवासों का निर्माण हुआ है। शेष हितग्राहियों के खाते में भी प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त 12 मार्च को जमा की जाएगी। उज्जवला योजना का लाभ भी अठाना के एक हजार परिवारों को मिला है।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर विकास की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए मिशन नगरोदय प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके तहत 12 मार्च को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते में राशि जमा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 3 लाख 26 हजार हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत नगरीय निकायों को विकास कार्यो के लिए 809 करोड़ की राशि प्रदान की जायेगी।




