loader

इंदौर, विकास प्राधिकरण

अंतरराष्ट्रीय तरणताल खेल परिसर और नये ब्रिज के नीचे खेल क्षेत्र(एरिना) बनाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

  इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पीपल्याहाना अंतरराष्ट्रीय तरणताल खेल परिसर और नये ब्रिज के नीचे खेल क्षेत्र(एरिना) बनाने के सिलसिले में इंदौर के खेल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक प्राधिकरण (आई.डी.ए. ) भवन नियंत्रण कक्ष मे आयोजित की गई।
    इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव श्री धर्मेश यशलहा ने इनडोर हाल, बैडमिंटन कोर्ट्स और खेल छात्रावास भी बनाने का सुझाव दिया। खिलाड़ियों को अधिक सुविधाओं और स्पर्धाओं के आयोजन,देश के अन्य बडे शहरों की तरह इंदौर  प्राधिकरण के खेलों के लिये भी बजट ,आय के लिये क्लब गेम की भी चर्चा हुई। इंदौर विकास प्राधिकरण के सी.ई.ओ. श्री विवेक क्षोत्रिय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि ब्रिज के नीचे खेल गतिविधियों का नया प्रयोग एवं योजना है। यह योजना  कोरिया और क्यूबा यात्रा के दौरान ब्रिज के नीचे खेल होते देखे जाने पर बनाई गई है। जगह का उपयोग करने और गतिविधियों  के लिये योजना बनाई गई है। बैठक में म.प्र.टेनिस संघ के श्री अनिल धूपर, म.प्र.बास्केटबॉल संगठन के श्री कुलविंदर सिंह गिल, पूर्व ओलंपियन हाँकी खिलाड़ी श्री मीर रंजन नेगी, इंदौर खेल युवा कल्याण खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ,टेबल टेनिस, तैराकी, हाँकी आदि खेलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री क्षोत्रिय ने बताया कि जल्दी ही दोनों योजनाओं को मूर्त रुप दिया जाएगा।

विज्ञापन