loader

जबलपुर, विकास प्राधिकरण

Foto

जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ

पूरे भारत में स्मार्ट सिटी मिशन गांधी जयंती एवं आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
 जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव की शुरूवात आज सोमवार 27 सितंबर को विजय नगर के समीप विकास नगर पार्क में स्वच्छता की शपथ, दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया । जिसमें विकास नगर के रहवासी संघ, एनजीओ, एनएसएस के सदस्य और स्मार्ट सिटी की पूरी टीम उपस्थित है ।
नगर निगम आयुक्त की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने कार्यकारी निदेशक श्री संदीप जी.आर. तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों की एक श्रंखला तैयार की गई है। उनके मार्गदर्शन में कार्य के क्रियान्वन को शुरू किया गया। जनसभगिता से पूरे 75 घंटे तक चरणबद्ध तरीके से विकास नगर पार्क में प्लेस मेकिंग का कार्य करेंगे। आज इस कार्यक्रम में 7 वर्ष के बच्चों से लेकर 75 वर्ष की आयु के बुजुर्गों एवं सभी वर्गों के लोगो ने भाग लिया।
सीईओ स्मार्ट सिटी ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

विज्ञापन