loader

कटनी, विकास प्राधिकरण

Foto

तय समय से पहले पूरी हुई बरही जल-प्रदाय परियोजना

बरही कस्बे के अमर नाथ पटेल और उनके परिवार की आंखों में आज खुशियों का पानी है क्योकि उनके घर में आसानी से पानी पहुँचाने वाला नल लग गया है।  जल ही जीवन है, पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जल की जरूरत को भली-भांति जानते हैं। यही कारण है  कि मध्यप्रदेश शासन हर घर नल के माध्यम से जल पहुँचाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की जबलपुर परियोजना इकाई के कटनी जिले के बरही नगर परिषद् की जल-प्रदाय योजना का काम तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया।  यह योजना जून 2019 में पूरी करने का लक्ष्य था, लेकिन इसे अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर दिया गया।
 
लगभग 16 हजार आबादी और 3114 परिवार वाले बरही कस्बे के बाशिंदों को पहले पानी के लिए घर से दूर जाना पड़ता था। अब इन्हें घर पर ही नल से जल मिलने लगा है। 
 
नागरिकों के जल संकट को दूर करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से बरही जल-प्रदाय योजना का काम वर्ष 2017 से प्रारंभ किया गया। 10 वर्षों के संचालन एवं संधारण के साथ इस काम की कुल लागत लगभग 35 करोड़ रूपए है। बरही में जल-प्रदाय के लिए 66 किलोमीटर लंबी वितरण पाइप लाइन एवं 12 किलोमीटर लंबी मुख्य पाइप लाइन बिछाई गई है। पानी की शुद्धि के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। ओवर हैड टैंक में महानदी से पानी लिया जाकर कस्बे में सप्लाई किया जाता है।

विज्ञापन